प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के रिकाॅर्ड 1278 रोगी मिले, 13 मौतें भी हुईं। अब कुल संक्रमित 58,692 व मौतें 846 पहुंच गई हैं। मृतकों में जयपुर-भरतपुर के 3-3, बीकानेर और जैसलमेर के 2-2, अजमेर, पाली और राजसमंद का 1-1 रोगी शामिल है। पांच जिलों में 100 से ज्यादा रोगी मिले।

जोधपुर में सर्वाधिक 202 मरीज सामने आए। वहीं, जयपुर में 166 केस आए। हालांकि राहत यह है कि एक ही दिन में 1561 रोगी डिस्चार्ज भी हुए। अब तक कुल 43,897 रोगी रिकवर हो चुके हैं। अब 32 जिलों में कोरोना से मौतें हो चुकी हैं। अभी तक जैसलमेर और झालावाड़ में कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन शुक्रवार को पहली बार जैसलमेर में 2 मौतें हुईं।

जोधपुर में 18 दिन बाद फिर 200+ संक्रमित 2 राेगियाें ने दम ताेड़ा, 90 डिस्चार्ज
शहर में राेगियाें के मिलने और माैताें का सिलसिला खत्म नहीं हाे रहा है। शुक्रवार काे 18 दिन बाद फिर 200 से अधिक रोगी मिले। 208 नए रोगी मिलने के साथ ही दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। हालांकि 90 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया गया। चिंताजनक की बात यह है कि संक्रमण दर फिर 8% से अधिक आई। 2578 सैंपल की जांच में से 8.06% संक्रमित मिले। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8805 पहुंच गया। इनमें से 6883 स्वस्थ हो चुके हैं। 124 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

  • मुरलीधर (48) फलोदी के रघुनाथपुरा निवासी 48 वर्षीय मुरलीधर को 4 अगस्त को एमजीएच में भर्ती करवाया गया था। उन्हें हाइपर टेंशन के साथ टाइप 2 लेवल की डायबिटीज थी। उपचार के दाैरान शुक्रवार सुबह 7:30 बजे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया।
  • रमेशचंद्र (72)कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बाेर्ड निवासी 72 वर्षीय रमेशचंद्र का घर पर ही निधन हो गया था। परिजन एमडीएमएच लाए, जहां डाॅक्टराें द्वारा लिया गया सैंपल पाॅजिटिव आया। वे हार्ट, हाइपर टेंशन व टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित थे।